Wednesday, April 30, 2025
Homeसामाजिकनि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 211 रोगी लाभान्वित, 109 का ऑपरेशन के...

नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 211 रोगी लाभान्वित, 109 का ऑपरेशन के लिए चयन

केकड़ी, 11 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायन्स क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के तत्वावधान में रविवार को जयपुर रोड स्थित लॉयन्स भवन में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वर्गीय दीनबंधु मूंदड़ा की पुण्य स्मृति में मूंदड़ा परिवार द्वारा आयोजित शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करना सभी का कर्तव्य है। मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है।

सोमवार को होंगे ऑपरेशन शुरुआत में अतिथियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। शविर में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा की डॉ. कामाक्षी पांचाल व डॉ. आकांक्षा ने 211 रोगियों की जांच कर 109 का ऑपरेशन के लिए चयन किया। जिन्हें दोपहर बाद कोटा ले जाया गया। जहां इन सभी रोगियों के 12 फरवरी को लेंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES