Site icon Aditya News Network – Kekri News

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ, विधायक शत्रुघ्न गौतम ने प्रत्येक जोड़े को भेंट की सिलाई मशीन

केकड़ी: वैष्णव बैरागी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में मंचासीन वर वधु।

केकड़ी, 12 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): वैष्णव बैरागी समाज चौमालिसा प्रथम केकड़ी के तत्वावधान में मंगलवार को देवउठनी एकादशी के उपलक्ष में प्रथम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन अजमेर रोड स्थित वैष्णव बैरागी छात्रावास में किया गया। सम्मेलन में 22 जोड़े परिणय सूत्र बंधन में बंध एक दूसरे के जीवन साथी बन गए। सुबह भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसका शहरवासियों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। शोभायात्रा के छात्रावास परिसर पहुंचने पर 22 दूल्हों ने एक साथ तोरण मारा। तोरण के बाद पाणिग्रहण संस्कार का आयोजन हुआ। सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान आयोजन स्थल पर मेले जैसा नजारा नजर आया।

समाजोत्थान के लिए शिक्षा जरूरी आशीर्वाद समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर आनंदीलाल वैष्णव ने कहा कि शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है। समाज उत्थान के लिए आने वाले पीढ़ी को शिक्षा से जोड़ना होगा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य खुशीराम वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष सीताराम सलारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। अध्यक्षता वैष्णव बैरागी चौमालीसा प्रथम संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद वैष्णव ने की। विधायक शत्रुघ्न गौतम की ओर से सभी 22 जोड़ों को ​उपहारस्वरूप सिलाई मशीन भेंट की गई। मंच संचालन जगदीश खुवाड़ा ने किया।

Exit mobile version