केकड़ी, 23 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायन्स क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के तत्वावधान में रविवार को जयपुर रोड स्थित लॉयन्स भवन में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन स्वर्गीय दीनबंधु मूंदड़ा की पुण्य स्मृति में मधु मूंदड़ा, मुकुल—आरती मूंदड़ा व पीयूष—सरिता मूंदड़ा परिवार की ओर से किया गया।

अतिथियों ने किया दीप प्रज्जवलन शुरुआत में मधु मूंदड़ा, रामलक्ष्मण मूंदड़ा, पुरूषोत्तम मूंदड़ा व भागचन्द मूंदड़ा सहित अन्य अतिथियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। शिविर में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा की डॉ. नलिनी यादव व डॉ. मूर्ति ने 264 रोगियों की जांच कर 154 का ऑपरेशन के लिए चयन किया। जिन्हें दोपहर बाद कोटा ले जाया गया। जहां इन सभी रोगियों के 24, 25 व 26 फरवरी को लेंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे।
