Thursday, March 13, 2025
Homeसामाजिकनेत्र चिकित्सा शिविर में 335 रोगी लाभान्वित, 164 का ऑपरेशन के लिए...

नेत्र चिकित्सा शिविर में 335 रोगी लाभान्वित, 164 का ऑपरेशन के लिए चयन

केकड़ी, 28 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायन्स क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के तत्वावधान में रविवार को जयपुर रोड स्थित लॉयन्स भवन में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वर्गीय रामपाल गर्ग, स्वर्गीय अनोप देवी एवं स्वर्गीय रतनलाल गर्ग की पुण्य स्मृति में गर्ग पेपर इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित शिविर का शुभारम्भ विधायक शत्रुघ्न गौतम ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए गौतम ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करना सभी का कर्तव्य है। मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। नेत्र ज्योति के बिना मानव के लिए जीवन जीना नरक की जिंदगी जीना है। शुरुआत में अतिथियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया।

सेवा परमोधर्म कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि अजमेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन मदन गोपाल चौधरी ने कहा कि लायंस क्लब केकड़ी सेवा कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहा है। विशेष तौर पर अंधता निवारण इनका मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि दिनेश गर्ग, कौशल्या गर्ग, रायचन्द बागड़ी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। शविर में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा की डॉ. कमाक्षी पांचाल व डॉ. अक्षय ने 335 रोगियों की जांच कर 164 का ऑपरेशन के लिए चयन किया। जिन्हें दोपहर बाद कोटा ले जाया गया। जहां इन सभी रोगियों के 29 जनवरी को लेंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES