Site icon Aditya News Network – Kekri News

नेत्र चिकित्सा शिविर में 362 रोगी लाभान्वित, 204 ऑपरेशन के लिए चयनित

केकड़ी: लॉयन्स क्लब द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।

केकड़ी, 29 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायन्स क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के तत्वावधान में शुक्रवार को जयपुर रोड स्थित लॉयन्स भवन में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वर्गीय मनफूली देवी एवं स्वर्गीय रामानन्द गर्ग (अजमेर वाले) की पुण्य स्मृति में कैलाश गर्ग—रजनी गर्ग, पुनीत गर्ग—सोनम गर्ग एवं समस्त गर्ग परिवार के सहयोग से आयोजित शिविर का शुभारम्भ कैलाश गर्ग, पुनीत गर्ग आदि ने किया।

अतिथियों ने किया दीप प्रज्जवलन शुरुआत में अतिथियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। शविर में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा की डॉ. आकांक्षा गुप्ता व डॉ. आरती ने 362 रोगियों की जांच कर 204 को ऑपरेशन के लिए चयनित किया। जिन्हें दोपहर बाद कोटा ले जाया गया। जहां इन सभी रोगियों के 30 नवम्बर को लेंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे।

Exit mobile version