Site icon Aditya News Network – Kekri News

जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुए 38 प्रकरण, विधायक शत्रुघ्न गौतम बोले—आमजन की समस्याओं का निवारण राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता

केकड़ी: जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदना सुनते विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं जिला कलक्टर श्वेता चौहान।

केकड़ी, 19 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत गुरुवार को पंचायत समिति के वीसी कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। इस मौके पर विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने आमजन की परिवेदनाओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को इनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 38 परिवेदनाएं प्राप्त हुई। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने संबंधित अधिकारियों को आमजन के प्रति जवाबदेही के साथ समस्याओं का निस्तारण करते हुए राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की भावना के अनुरूप आमजन को अधिक से अधिक राहत देने के लिये सभी विभाग-अधिकारी मिलकर काम करें ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो सके।

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश इस दौरान जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने जनसुनवाई में आए विभिन्न परिवादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन से जुड़े प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए राहत दी जाए। जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 38 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें प्रमुख रूप से अतिक्रमण हटवाने, सड़क का डामरीकरण कराने, पेयजल की सप्लाई सुचारु कराने, खेत से रास्ता खुलवाने, आवासीय पट्टा बनवाने, नामांतरण, पत्थरगढ़ी, जमीन विवाद सहित विभिन्न विषयों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने पानी की समस्या के परिवादों पर अधीक्षण अभियंता पीएचईडी को परिवादी के क्षेत्र में नियमित पेयजल  उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

पेंशन संबंधी परिवादों का निस्तारण उन्होंने वृद्धावस्था एवं सामाजिक पेंशन का लाभ दिलवाने वाले परिवादों को तुरंत निर्देशित कर निस्तारित करवाया। साथ ही अन्य परिवादों में अधिकारियों को निर्धारित अवधि देकर निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी, उपखंड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, प्रशिक्षु आरएएस श्रद्धा सिंह, जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव, डीटीओ दयाशंकर गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं वीसी के माध्यम से उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version