Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजचोरी का माल बेचने की फिराक में घूम रहे 5 शातिर नकबजन...

चोरी का माल बेचने की फिराक में घूम रहे 5 शातिर नकबजन गिरफ्तार, बैंगलुरु में की ​थी चोरी की बड़ी वारदात

केकड़ी, 07 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिला अंतर्गत सरवाड़ थाना पुलिस ने चोरी किए गए माल को बेचने की फिराक में घूम रहे पांच शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर शुद्ध सोना एवं दो लाख रुपए से अधिक की नकदी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर इन दिनों चोरी नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सरवाड़ थाना पुलिस की विशेष टीम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सूरजपुरा चौराहे पर बैठे व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध है।

पांचों बदमाश शातिर नकबजन पुलिस ने पांचो व्यक्तियों को पकड़ कर तलाशी ली तो उनके पास 74.700 ग्राम शुद्ध सोना व 2 लाख 18 हजार रुपए की नकदी मिली। पूछताछ में पता चला कि उक्त सोना व रुपए बैंगलुरु से चोरी किए गए है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पांचों जने शातिर नकबजन है तथा पूर्व में इनके खिलाफ जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, केकड़ी, उदयपुर सहित कई थानों में नकबजनी व चोरी के प्रकरण दर्ज है।

इन्हें किया गिरफ्तार पुलिस ने सोनू उर्फ सोन्या पुत्र लादू बागरिया निवासी सापण्दा थाना सरवाड़, सत्यनारायण उर्फ सत्या पुत्र किशन लाल बागरिया निवासी सूरजपुरा थाना सरवाड़, बाबूलाल उर्फ बाबूड्या पुत्र संतोष बागरिया निवासी सूपां थाना केकडी सदर, किशनलाल पुत्र माधू बागरिया निवासी सूरजपुरा थाना सरवाड़ एवं सत्तू उर्फ सत्यनारायण पुत्र रामलाल बागरिया निवासी टांटोटी थाना सराना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी तथा अनुसंधान के बाद पांचों को गिरफ्तार कर लिया।

टीम में ये है शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह एवं पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चंपावत के सुपरविजन में गठित टीम में सरवाड़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह, हेड कांस्टेबल नारायण राम, कांस्टेबल दातार सिंह, हरिराम, प्रहलाद व रिंकू सिंह शामिल है। पुलिस के अनुसार सत्यनारायण उर्फ सत्या केकड़ी सिटी थाना पुलिस में दर्ज 3 वर्ष पुराने मामले में वांछित चल रहा है।

RELATED ARTICLES