केकड़ी, 12 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में कार्यरत 6 डॉक्टरों को पदोन्नति (प्रमोशन) का लाभ दिया है। इस कदम से न केवल इन चिकित्सकों के करियर को नई दिशा मिलेगी, बल्कि अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार होने की उम्मीद है। पदोन्नत होने वाले चिकित्सकों में वरिष्ठ चिकित्सक व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़ को उप निदेशक के पद पर प्रमोट किया गया है।

ये भी हुए पदोन्नत: वहीं पांच अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों को वरिष्ठ विशेषज्ञ के पद पर पदोन्नति मिली है। इनमें ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश मीणा, एनेस्थेटिक डॉ. अजी कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति निमेड़िया व एनेस्थेटिक डॉ. विवेक मावलिया शामिल हैं। उम्मीद है कि राज्य सरकार का यह कदम केकड़ी व आसपास के इलाकों के मरीजों को और भी बेहतर व विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहायक होगा।