केकड़ी, 04 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एम. एल. डी. इंटरनेशनल अकादमी केकड़ी के तत्वावधान में बुधवार को 67वीं जिला स्तरीय राइफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता 17 /19 वर्ष छात्र/ छात्रा का उद्घाटन निदेशक चन्द्रप्रकाश दुबे के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य ब्रजराज शर्मा, तकनीकी सलाहकार कैलाश गौड़, महेश शर्मा, भंवर सिंह, दिनेश चौहान, घासीलाल कुमावत, त्रिलोक मेघवंशी, हनुमान टेलर आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शूटिंग व तीरंदाजी के द्रोणाचार्य सत्यनारायण जोशी ने ध्वजारोहण के बाद उद्घाटन कि घोषणा करवाई। प्रधानाचार्या प्रतिभा दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 62 प्रतिभागी भाग ले रहे है। संचालन राधेश्याम अहीर ने किया।
