केकड़ी, 19 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में इस सात दिवसीय शिविर के लिए ग्राम कोहडा को पोषित स्थान चुना गया। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. ज्ञानचन्द जांगिड़ की अध्यक्षता व राजकीय आई. टी. आई. महाविद्यालय केकडी के अनुदेशक मन्नालाल कुमावत व पुरुषोत्तम नाथ के आतिथ्य में हुआ।

रूपरेखा से कराया अवगत कार्यक्रम प्रभारी लालचन्द साहू ने स्वयं सेवको को सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा बताई। छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्रांगण में साफ- सफाई से की। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ केदार चौधरी, शंकर लाल मेघवंशी, अनिल वर्मा, प्रहलाद कुमावत, आशीष लक्षकार, पूजा शर्मा, अम्बालाल गुर्जर, मुख्तार मोहम्मद व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।