Thursday, March 13, 2025
Homeशिक्षादो दिवसीय जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन कादेड़ा में, तैयारियों में...

दो दिवसीय जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन कादेड़ा में, तैयारियों में जुटे पदाधिकारी

केकड़ी, 20 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला अजमेर का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 23 व 24 सितंबर 2022 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कादेड़ा में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का आयोजन उपशाखा कादेड़ा द्वारा किया जाएगा। सम्मेलन संयोजक विक्रांत वैष्णव के अनुसार आवश्यक तैयारिया को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियों का वितरण किया गया। सम्मेलन में अजमेर जिले के सावर, बघेरा, केकड़ी, कादेड़ा, सरवाड़, अराई, मसूदा, किशनगढ़, पीसांगन, ब्यावर, जवाजा, नसीराबाद, श्रीनगर आदि शाखा व उपशाखा के पदाधिकारी व सदस्य शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES