केकड़ी, 24 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का आयोजन किया गया। मुख्यवक्ता डॉ. अनीता रायसिंघानी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने का मतलब है, आपके अंदर सेवा की भावना है। आप अनेक सेवा कार्यों के माध्यम से अपनी अलग पहचान बना सकते है।
डॉ. शिखा माथुर ने कहा कि वे राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े और गोद लिए गए गांव में सेवा कार्य कर सेवा गतिविधियों को भी जीवन चर्या में शामिल करें। कार्यक्रम प्रभारी डॉ नीता चौहान ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वयंसेवकों मैं नहीं आप के सिद्धांत पर चलना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना का मोटो वाक्य भी यही है। संचालन डॉ नीता चौहान ने किया। डॉ कीर्ति चौधरी ने आभार जताया।
