Saturday, March 15, 2025
Homeशिक्षाबच्चों के चरित्र निर्माण में मां की भूमिका महत्वपूर्ण… बच्चे की पहली...

बच्चों के चरित्र निर्माण में मां की भूमिका महत्वपूर्ण… बच्चे की पहली शिक्षक ’माता’, पहली पाठशाला ’परिवार’

केकड़ी, 24 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने बताया कि शुरुआत में अतिथियों ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। प्रस्तावना बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या माया ओझा ने प्रस्तुत की। पूर्व जिला प्रमुख वन्दना नोगिया मुख्य वक्ता एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या गिरिजा नायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। अध्यक्षता अखिल भारतीय महिला संगठन बाल एवं किशोर समिति पश्चिमांचल की सह प्रभारी आभा बेली ने की।

केकड़ीः पटेल विद्यालय में आयोजित मातृ सम्मेलन में मौजूद माताएं।

माता दिखाती संतान को सही मार्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बच्चे के चरित्र निर्माण का जिम्मा मां उठाती है। ऐसे में वर्तमान परिस्थितियों में मां की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है कि वह किस प्रकार की शिक्षा देकर संतान को सही मार्ग पर ले जाने में कामयाब होती है। इस मौके पर बालिकाओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सम्मेलन से पहले माताओं के लिए विविध खेल प्रतियोगिताएं हुई। विजेता रही माताओं को अतिथियों ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया। संचालन सुमन सैन ने किया। इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES