Friday, August 15, 2025
Homeसामाजिकअंत्योदय फाउंडेशन की पहल, ग्रामीणों को बांटी आयुर्वेदिक दर्द निवारक दवा

अंत्योदय फाउंडेशन की पहल, ग्रामीणों को बांटी आयुर्वेदिक दर्द निवारक दवा

केकड़ी, 27 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अंत्योदय फाउन्डेशन मुम्बई के सहयोग से मंगलवार को जरुरतमंद लोगों को दर्द निवारक आयुर्वेदिक क्रीम का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत इम्मानुएल मिशन विद्यालय के व्यवस्थापक बिचित्र सुना ने की। इस दौरान फाउंडेशन के सदस्य धर्मचन्द आचार्य, प्रधानाचार्या रीटा सुना, एस बेनसन, किरण पारीक, विदुषी न्याति, ज्योति जैन, महावीर प्रसाद, मंजू सेन, शान्ति साधु, राबिया खान, शैफाली शर्मा, निर्मला शर्मा, ओमेंद्र पाराशर, आदिल साहिल, प्रदीप जांगिड़ व चंद्रप्रकाश आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES