Wednesday, January 21, 2026
Homeशासन प्रशासनकेकड़ीः बुधवार को इन इलाकों में चार घण्टे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

केकड़ीः बुधवार को इन इलाकों में चार घण्टे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

केकड़ी, 27 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते बुधवार को पारा एवं पारां क्षेत्र से जुड़े विभिन्न गांवों में 4 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता दीपाराम बलाई ने बताया कि बुधवार को 33/11 केवी सब स्टेशन पारा पर आवश्यक कार्य किया जाएगा। इसके चलते पारा, गणेशपुरा, कालीतलाई का खेड़ा, फारकिया, देवपुरा, हुकुमपुरा, मीणों का नयागांव, उन्दरी, गुलगांव, सदारा आदि गांवों में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

RELATED ARTICLES