केकड़ी, 30 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बीती रात अजमेर-कोटा मार्ग पर बस स्टैण्ड के बाहर ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद प्रशासन एक बार फिर से हरकत में नजर आया। उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर यातायात को सुगम बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा आपसी सहमति के बाद निर्णय किए गए। बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार वेन्डर व नॉन वेन्डर जोन का निर्धारण कर नियमों की अनुपालना करने, पालिका प्रशासन को हाथ ठेला संचालकों की सूची तैयार करने, ब्यावर रोड व अजमेर रोड पर एक्सिस बैंक के पास हाथ ठेलों के लिए स्थान निर्धारित करने, भारी वाहनों का कस्बे में प्रवेश निषेध करने, जयपुर मार्ग पर जाने वाली रोडवेज बसों को बाइपास होकर जाने, सावर रोड चौराहे से तहसील तक चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने, ब्यावर रोड पर बंद पडे़ सड़क निर्माण कार्य को पुनः शुरु करने एवं हाथ ठेला संचालकों के लिए स्थान निर्धारित करने का निर्णय किया गया।
इन्होंने दिए सुझाव बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, प्रशिक्षु आरएएस शिवाक्षी खाण्डल, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता केदार शर्मा, शहर थानाधिकारी राजवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, परिवहन विभाग के इन्स्पेक्टर जाकिर हुसैन, मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा, एसीबीईओ राधेश्याम कुमावत, अजमेर विद्युत निगम के सहायक अभियंता मुकेश मीणा, उपखण्ड कार्यालय की सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रियंका शर्मा, रोडवेज के महावीर चौधरी एवं चिकित्सा विभाग के श्यामू रस्तोगी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने सुझाव दिए।
