Saturday, March 15, 2025
Homeसामाजिकडांडिया की खनक पर जम कर थिरके अभिभावक व बच्चे, गरबा रास...

डांडिया की खनक पर जम कर थिरके अभिभावक व बच्चे, गरबा रास की धूम जोरों पर

केकड़ी, 2 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे में शारदीय नवरात्र के अवसर पर डांडिया व गरबा रास की धूम जोरों पर है। विभिन्न स्थानों पर युवक-युवतियां, महिला-पुरूष व बच्चे एक से बढक़र एक प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह रहे है। गरबा के दौरान फैंसी डे्रस, डांडिया सजाओ, ग्रुप डांस, एकल डांस सहित विभिन्न वर्गों के मध्य प्रयितोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार की रात को अजमेर रोड स्थित अपैक्स इंटरनेशनल एकेडमी में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। इस दौरान बढ़ते कदम गोशाला के अध्यक्ष अशोक पारीक मुख्य अतिथि एवं समाजसेवी पवन कर्णावट व आनन्द सोमाणी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। निदेशक विनय नाहटा व मनोज कुमावत ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। डांडिया नाइट में छात्र-छात्राओं के साथ उनके माता—पिता व शिक्षक—शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। प्रिंसिपल रुचिका कुमावत ने निर्णायक मंजू गर्ग, इंदु मित्तल व सीमा चौधरी का माला पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय परिवार की तरफ से विजेताओं को आकर्षक पुरुस्कार दिए गए। संचालन अंकिता कर्णावट ने किया।

RELATED ARTICLES