Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजपिकअप की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक फरार

पिकअप की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक फरार

केकड़ी, 4 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सावर मार्ग पर कोहड़ा के समीप पिकअप की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर केकड़ी सदर थाना पुलिस ने पंचनामा आदि की कार्रवाई की तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह रघुनाथपुरा (कोहड़ा) निवासी धर्मराज बागरिया (29) पुत्र मांगीलाल बागरिया बाइक पर जा रहा था। कोहड़ा के समीप पिकअप की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में धर्मराज को राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। धर्मराज ने अजमेर जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजन मृतक के शव को वापस केकड़ी लेकर आ गए। सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी अनिल देव कल्ला अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बताया जाता है कि हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन लोगों ने पिकअप के नम्बर नोट कर लिए। पुलिस पंजीयन नम्बर के आधार पर पिकअप की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES