Wednesday, October 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजभानजी से प्रेम संबंध पर गुस्साए युवक ने ली दोस्त की जान,...

भानजी से प्रेम संबंध पर गुस्साए युवक ने ली दोस्त की जान, हत्या के बाद कुएं में डाला शव

केकड़ी, 5 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने कुएं में डूबने से हुई युवक की मौत के मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि भैरू गेट चारभुजा कॉलोनी के समीप कुएं में लाला उर्फ विष्णु नायक पुत्र कालू नायक की लाश मिली थी। इस संबंध में मृतक की मां सुमित्रा देवी ने गोविंद के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने अनुसंधान के बाद गोविंद तेजी उम्र 21 वर्ष पुत्र संतोष तेजी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार सोमवार शाम मृतक एवं आरोपी युवक ने कुएं की मुंडेर पर बैठकर शराब का सेवन किया। इस दौरान लाला के फोन पर लगातार किसी का फोन आ रहा था। गोविन्द को शक था कि वह उसकी भान्जी का है। शराब सेवन के दौरान फोन चेक करने पर गोविन्द के शक की पुष्टि हो गई और उसने गुस्से में आकर लाला की हत्या कर दी तथा उसे कुएं में डाल दिया।

केकड़ी: शहर थाना पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी।

आरोपी ने जताई अनभिज्ञता लाला को कुएं में धकेलने के बाद आरोपी अपने घर जाकर सो गया। रात भर लाला के घर नहीं लौटने पर सुबह परिजन ने गोविन्द से पूछा तो उसने अनभिज्ञता जताई। तलाशी के दौरान कुंए में लाला की चप्पल तैरती मिली। पुलिस ने संभावना के आधार पर कुएं को खाली करवा कर तलाश की तो युवक का शव कुएं में मिल गया। बताया जाता है कि युवक व आरोपी दोनों दोस्त थे तथा अधिकतर साथ रहते थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में मामले का खुलासा करने वाली टीम में शहर थानाधिकारी राजवीर सिंह, हैड कान्स्टेबल किशनलाल व राजेश मीणा, कान्स्टेबल रामराज सामरिया, राकेश यादव, राजेन्द्र आचार्य, शुभकरण एवं चालक हनुमान सिंह आदि शामिल रहे।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

कुएं में धकेल कर युवक की हत्या, पुलिस जुटी जांच में


RELATED ARTICLES