केकड़ी, 7 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी के तत्वावधान में महाराजा अजमीढ़ जयंती एवं शरद पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। दो दिन तक चलने वाले महोत्सव के दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। समाज अध्यक्ष गोपाल चन्द्र सारड़ीवाल ने बताया कि 8 अक्टूबर को महिला, पुरुष व बच्चों के लिए विविध खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। रविवार 9 अक्टूबर को स्वर्णकार समाज संस्था भवन से महाराजा अजमीढ़ की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान व्यायामशाला के नवयुवकों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। दोपहर में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमे प्रतिभावान विद्यार्थियों, समाज के जनप्रतिनिधियों, चारभुजानाथ की पोशाक बनाने वाले समाजबंधुओं एवं सामाजिक गतिविधियों में शामिल समाजसेवियों का अभिनन्दन किया जाएगा। शरद पूर्णिमा महोत्सव के तहत रात्रि को 9 बजे से भजन कीर्तन होगा। सवा बारह बजे खीर का प्रसाद वितरित किया जाएगा। आयोजन को लेकर शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई तथा विभिन्न जिम्मेदारियों का वितरण किया गया।
