Friday, March 14, 2025
Homeखेलकूदउन्दरी की बालिकाएं जयपुर में दिखाएगी खेल कौशल, राज्य स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक...

उन्दरी की बालिकाएं जयपुर में दिखाएगी खेल कौशल, राज्य स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक में अजमेर जिले का करेगी प्रतिनिधित्व

केकड़ी, 15 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन 16 से 19 अक्टूबर तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जाएगा। इन खेलों में अजमेर जिले की महिला खो—खो टीम का प्रतिनिधित्व उन्दरी की बालिकाएं करेगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्दरी की बालिकाएं शनिवार को जयपुर के लिए रवाना हो गई। कोच द्वारका प्रसाद बैरवा ने बताया कि जिला स्तर पर विजेता रहने के कारण उन्दरी की टीम को अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। टीम में कोमल जैन (कप्तान), सोनिया कुमारी माली, पिंकी माली, पूजा कहार, पूजा माली, संजू कहार, खुशबू माली, खुशबू मीणा, सपना कहार, कृष्णा कंवर, आरती कहार एवं किस्मत कहार शामिल है।

केकड़ी: राज्य स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए जयपुर के लिए रवाना होती उन्दरी की बालिकाएं।

माल्यार्पण कर किया विदा टीम की जयपुर रवानगी से पहले भाजपा नेता रायचन्द बागड़ी, गोपाल सिंह, देवाराम माली, दिलखुश जैन, भंवरलाल कहार, देवीलाल बागड़ी, सीताराम कुमावत, टीम प्रभारी बद्रीलाल बड़गूजर, अतिरिक्त विकास अधिकारी सावर सीताराम मीना, खो—खो के राष्ट्रीय कोच सत्यनारायण चौधरी, उन्दरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक महावीर वैष्णव आदि ने बालिकाओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES