Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिकैसे पूरी होगी केन्द्रीय विद्यालय की उम्मीद...! राज्य सरकार ने केन्द्रीय विद्यालय...

कैसे पूरी होगी केन्द्रीय विद्यालय की उम्मीद…! राज्य सरकार ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन को नहीं भिजवाया प्रस्ताव…

केकड़ी, 15 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने केकड़ी, मसूदा एवं दूदू में नवीन केंद्रीय विद्यालय खोलने के मामले में राज्य सरकार पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। चौधरी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में समय-समय पर केंद्र सरकार को पत्र लिखे तथा लोकसभा में मांग की। लेकिन राज्य सरकार ने कार्य को आगे नहीं बढ़ाया। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के शिक्षा सचिव एवं जिला कलेक्टर अजमेर व जयपुर द्वारा आवश्यक निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण मानकों के साथ प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय विद्यालय संगठन को भिजवाए जाने थे। लेकिन आज दिन तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके चलते उपरोक्त क्षेत्र में एक भी जगह केन्द्रीय विद्यालय स्थापित नहीं हो सका। केन्द्रीय विद्यालय नहीं होने के कारण यहां के विद्यार्थियों को समुचित एवं समग्र शिक्षा का लाभ स्थानीय स्तर पर प्राप्त नहीं हो पा रहा है। उन्होंने इस संबंध में एकबार फिर से मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं अजमेर व जयपुर के जिला कलक्टर को पत्र लिखकर सक्षम कार्यवाही करने की मांग की है।

तीनों विधानसभा क्षेत्रों का दावा मजबूत सांसद चौधरी ने केन्द्रीय विद्यालय की मांग को पुरजोर तरीके से रखते हुए बताया कि वर्तमान में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 64 ग्राम पंचायतें, 2 नगर पालिका, 3 पंचायत समिति, 4 तहसील, 1 उपतहसील तथा 5 पुलिस थाने स्थापित हैं। इसी प्रकार मसूदा विधानसभा क्षेत्र में 65 ग्राम पंचायतें, 1 नगर पालिका, 2 पंचायत समिति, 4 तहसील, 1 उपतहसील एवं 3 पुलिस थाने तथा दूदू विधानसभा क्षेत्र में 60 ग्राम पंचायतें, 1 नगर पालिका, 3 पंचायत समिति, 3 तहसील, 1 उपतहसील एवं 3 पुलिस थाने स्थापित हैं। उक्त तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक में लगभग 2.50 लाख से 2.70 लाख की आबादी निवास करती हैं। उपखंड अधिकारी कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, तहसील कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय, उपकोषाधिकारी कार्यालय, सहायक निदेशक कृषि कार्यालय, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं निजी महाविद्यालय, बीएड कॉलेज सहित 25-30 निजी विद्यालय भी संचालित है।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

केकड़ी भी केन्द्रीय विद्यालय का हकदार, सांसद चौधरी ने लोकसभा में रखी मांग

RELATED ARTICLES