Saturday, March 15, 2025
Homeखेलकूदराज्य स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक में उन्दरी की बालिकाओं ने किया विजयी आगाज,...

राज्य स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक में उन्दरी की बालिकाओं ने किया विजयी आगाज, पहले मुकाबले में हासिल की जीत

केकड़ी, 16 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरु हो गया। इन खेलों में अजमेर जिले की महिला खो—खो टीम का प्रतिनिधित्व कर रही उन्दरी की बालिकाओं ने विजयी आगाज करते हुए पहले मुकाबले में पाली की टीम को एक पारी एवं 7 अंक से पराजित किया है। टीम प्रभारी बद्रीलाल बड़गूजर ने बताया कि टीम में कोमल जैन (कप्तान), सोनिया कुमारी माली, पिंकी माली, पूजा कहार, पूजा माली, संजू कहार, खुशबू माली, खुशबू मीणा, सपना कहार, कृष्णा कंवर, आरती कहार एवं किस्मत कहार शामिल है।

RELATED ARTICLES