केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बघेरा के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार देशवाली मोहल्ला टोडारायसिंह जिला टोंक निवासी मोहम्मद हुसैन (28) पुत्र कलाम खान रविवार को सुबह बाइक पर हिसामपुर से टोडा जा रहा था। बघेरा के समीप सड़क हादसे में मोहम्मद हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। युवक ने जयपुर जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजन युवक का शव लेकर टोडारायसिंह पहुंचे। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
