Friday, March 14, 2025
Homeशासन प्रशासनविद्यालय को दो पारियों में संचालित करने एवं खेल मैदान आवंटित करने...

विद्यालय को दो पारियों में संचालित करने एवं खेल मैदान आवंटित करने की मांग

केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुरानी केकड़ी के निवासियों ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चारभुजा मंदिर को दो पारियों में संचालित करने एवं विद्यालय के लिए खेल मैदान आवंटित करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि इस विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे अध्ययन करते हैं। हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से विद्यालय संचालित होने पर हर वर्ग का विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर सकता है। इसी प्रकार यहां खेल मैदान आवंटित करने के लिए पूर्व में भी कई बार प्रस्ताव भिजवाए जा चुके हैं। लेकिन खेल मैदान आवंटित करने की कार्रवाई नहीं की गई। सरकारी उदासीनता से मोहल्लेवासियों में आक्रोश है। उपरोक्त विषय के संबंध में जल्दी ही सार्थक कार्रवाई नहीं की गई, तो मोहल्लेवासियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। ज्ञापन पर रामगोपाल सैनी, कन्हैया, रतनलाल कच्छावा, रामनिवास बातरा, तेजूराम माली, रामनिवास सैनी, सत्यनारायण समेत अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES