Tuesday, January 20, 2026
Homeशासन प्रशासनप्रतिबंधित पटाखे बेचने पर लाइसेंस निरस्त करने की होगी कार्रवाई, तहसीलदार ने...

प्रतिबंधित पटाखे बेचने पर लाइसेंस निरस्त करने की होगी कार्रवाई, तहसीलदार ने किया पटाखों की दुकानों का निरीक्षण

केकड़ी, 19 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तहसीलदार रामकल्याण मीणा ने बुधवार को पटाखा विक्रेताओं की दुकानों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान जिन दुकानों में कमियां पाई गई, उन्हें तत्काल प्रभाव से दूर करने एवं लाइसेंस की शर्तों की अनुपालना करने के निर्देश दिए। मीणा ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर केकड़ी शहर में पटाखा व्यवसायियों को पटाखा बेचने के लिए लाइसेंस जारी किए गए हैं। दुकानों की जांच के दौरान लाइसेंस की शर्तों की सख्ती से पालना करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शर्तों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। मीणा ने बताया कि प्रतिबंधित पटाखे बेचने पर रोक है। कोई भी दुकानदार प्रतिबंधित पटाखे बेचता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान गिरदावर भूपेन्द्र तोलम्बिया एवं पटवारी सौरभ सैनी आदि भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES