केकड़ी, 19 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान—2021 के तहत बुधवार को अजमेर संभाग के पर्यवेक्षक भंवरसिंह चारण ने अधिकारियों से चर्चा की तथा अभियान की समीक्षा की। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी एवं अन्य ने घुमन्तु/अर्द्ध घुमन्तु/विमुक्त जातियों के लाभार्थी परिवारों को राजीव गांधी आवास योजना के तहत बघेरा रोड़ स्थित खसरा संख्या 10272/9215 के रकबा में निःशुल्क भूखण्ड का आवंटन किया तथा लाभार्थियों को भूखण्ड का कब्जा सम्भलाया। इस मौके पर पालिका पार्षद एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
