Thursday, July 31, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिरूप चौदस पर महिलाओं ने किया श्रृंगार, बाजारों में उमड़ी भीड़

रूप चौदस पर महिलाओं ने किया श्रृंगार, बाजारों में उमड़ी भीड़

केकड़ी, 23 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां रविवार को रूप चौदस का पर्व पारम्परिक हर्ष के साथ मनाया गया। बाजारों में ग्राहकों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। पटाखे, रेडिमेड़ वस्त्र व्यवसायी, मिठाई, परचूनी सामान, घरेलु साज-सज्जा, दीपक, मटकी, पूजा सामग्री सहित अन्य दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। भीड़ के कारण बाजारों में पूरे दिन भारी चहल-पहल की स्थिति बनी रही।

ब्यूटी पॉर्लर पर नजर आई भीड़ रूप चतुर्दशी पर्व पर महिलाओं ने श्रृंगार किया तथा घरों के आगे दीपक जलाए। महिलाओं एवं युवतियों ने उबटन आदि लगा कर स्नान किया। हाथों व पैरों में मेहंदी लगाई। रूप चौदस को लेकर इस बार ब्यूटी पॉर्लर पर दिन भर भीड़ रही। इनमे ग्रामीण महिलाओं की भीड़ ज्यादा नजर आई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका की ओर से ऐतिहासिक घण्टाघर एवं प्रवेश द्वारों पर बिजली चलित झालरों से आकर्षक साज-सज्जा की गई।

अतिरिक्त पुलिसकर्मी रहे तैनात पर्व के दौरान नगर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने कस्बे के विभिन्न बाजारों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल सहित सशस्त्र पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

RELATED ARTICLES