केकड़ी, 31 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी केकड़ी के तत्वावधान में पीतल फैक्ट्री भट्टा कॉलोनी पर विधानसभा स्तरीय तीसरा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आगाज कुरान -ए – पाक की तिलावत के साथ किया गया उसके बाद बच्चों द्वारा हम्द ए बारी पेश की गई। सदर अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि समारोह में समाज के 81 होनहार एवं प्रतिभाशाली बालक, बालिकाओं जिन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद ,सेवाकार्यों, राजकीय सेवा में नियुक्ति तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किये हैं उन सभी को प्रशस्ति पत्र ,स्मृति चिन्ह, गोल्ड मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया।
ये अतिथि रहे मौजूद कार्यक्रम डॉ. खुर्शीद अनवर खान (फाउंडर मुहिम क्लासेज एवं मोटिवेशनल केरियर गाइडेंस टोंक) मुख्य अतिथि एवं अदनान बुलंद (मोटिवेशनल एवं केरियर गाइडेंस स्पीकर सवाईमाधोपुर) व डॉ. उमरदराज खान (सहायक निदेशक महात्मा गांधी प्रकोष्ठ संयुक्त निदेशक कार्यालय अजमेर) विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता मालपुरा से आए शिक्षाविद एवं मुस्लिम स्कॉलर मोहसिन रजा ने की। इस दौरान सभी मस्जिदों के पेश इमाम एवं ओलमाये हजरात मौजूद रहे। कमेटी की ओर से अतिथियों की गुलपोशी और दस्तारबंदी की गई। कमेटी के सचिव ज़ाहिद हसन सहारा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मतीन अंसारी ने आभार जताया।
शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए किया प्रेरित वक्ताओं ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में 4 डॉक्टर, एक वकील एवं राजकीय सेवा में नियुक्ति होने पर 11 युवाओं तथा 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिग्री, डिप्लोमा आदि श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की होसला अफजाई की गई।संचालन शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ने किया। कार्यक्रम में गफ्फार अली, जाहिद मियां, खालिक हम्माल, हकीम मंसूरी, हफीज पठान, वहाब अंसारी, रईस अंसारी, मुबारिक हुसैन, अकरम अंसारी, महबूब मंसूरी, गुलशेर पटवा, जावेद शेख, रफीक भिस्ती, मुस्तफा अंसारी, इस्माइल, रफीक शेख, हारून रशीद, लियाकत आदि ने सहयोग प्रदान किया।
मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी ने किया समाज की 81 प्रतिभाओं का सम्मान
