केकड़ी, 31 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सर्ववर्गीय कलाल समाज विकास समिति केकड़ी सरवाड़ परिक्षेत्र के तत्वावधान में सोमवार को सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामरतन कलवार ने की। शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया। समारोह में बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान समाज के 58 भामाशाहों, 100 छात्र—छात्राओं एवं 15 राजकीय सेवा में चयनित समाजबंधुओं को सम्मानित किया गया।
चौराहे का नामकरण करने की मांग वक्ताओं ने सामाजिक कुरीतियों का खात्मा करने के लिए आगे आने का आव्हान किया। समाज की ओर से अजमेर—जयपुर बाइपास स्थित डोराई चौराहे का नामकरण सहस्त्रबाहु के नाम से करने की मांग की। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के महिला—पुरुष मौजूद रहे।
कलाल समाज ने मनाई सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती, प्रतिभाओं का किया सम्मान
