केकड़ी, 02 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार द्वारा 2021-22 के बजट में घोषित खेल स्टेडियम के निर्माण का कार्य बुधवार को विधिवत रूप से आरंभ हो गया। इसके निर्माण पर 8.39 करोड़ रुपए की लागत आएगी। पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी एवं जनप्रतिनिधियों व पार्षदों ने निर्माण कार्य का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया। पालिका अध्यक्ष साहू ने केकड़ी को खेल स्टेडियम की सौगात देने के लिए गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. रघु शर्मा का आभार जताया।
बनेंगे विभिन्न खेलों के मैदान अधिशासी अधिकारी सैनी ने बताया की पटेल मैदान के पीछे खेल स्टेडियम के लिए आरक्षित भूमि पर फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस कोर्ट, रेस कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट इत्यादि के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इस संबंध में टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा कर कार्यादेश दिया जा चुका है। जल्दी ही खेल प्रेमी व खिलाड़ी इस स्टेडियम का लाभ उठा सकेंगे।
