Saturday, August 16, 2025
Homeदेशराजकीय सम्मान के साथ होगी बीएसएफ जवान की अंत्येष्टि

राजकीय सम्मान के साथ होगी बीएसएफ जवान की अंत्येष्टि

केकड़ी, 11 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सीमा सुरक्षा बल में सब इन्स्पेक्टर के पद पर कार्यरत देवगांव निवासी गणेश लाल ठाकरिया का गुरुवार को उपचार के दौरान निधन हो गया। मृत सब इन्स्पेक्टर का शुक्रवार को पैतृक गांव देवगांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कूचविहार पश्चिम बंगाल में सीमा सुरक्षा बल में सब इन्स्पेक्टर गणेशलाल ठाकरिया की गुरुवार को ड्यूटी के दौरान तबियत खराब हो गई। जिन्हें साथी सैनिकों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को दोपहर बाद उनका शव जयपुर होते हुए देवगांव पहुंचेगा। जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। ठाकरिया के निधन पर पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम समेत कई जनप्रतिनिधियों ने शोक जताया है।

RELATED ARTICLES