Wednesday, April 30, 2025
Homeखेलकूदफतेहगढ़ ने छात्र एवं सूरजपुरा ने छात्रा वर्ग में जीता जिला स्तरीय...

फतेहगढ़ ने छात्र एवं सूरजपुरा ने छात्रा वर्ग में जीता जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब

केकड़ी, 16 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती ग्राम निमोद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 4 दिवसीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग की 66वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। मीडिया प्रभारी अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि बालक वर्ग में अमृतवाणी स्कूल फतेहगढ़ ने नॉवेल अकेडमी स्कूल इंद्रपुरा को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं बालिका वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा ने महात्मा गांधी विद्यालय कादेड़ा को 3-0 के सेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

केकड़ी: वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही टीम को पुरस्कृत करते अतिथि।

विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित फाइनल मुकाबलों के बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका केकड़ी के अध्यक्ष कमलेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अजमेर किसान समृद्धि प्रोडक्शन कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर ओएन शर्मा, कृषि मंडी केकड़ी के सचिव उमेश शर्मा, दशरथ सिंह राठौड़, शिवराज मेरोठा, शिवराज गुर्जर, भवानी सिंह राठौड़, निर्मल चौधरी, एडवोकेट हेमंत जैन आदि विशिष्ठ अतिथि रहे। अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने की। प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाध्यापक पृथ्वीराज सिंह गौड ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। तकनीकी सलाहकार एवं प्रतियोगिता सचिव कैलाश गौड़ ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन कैलाश गौड़ एवं राजेश शर्मा ने किया।

RELATED ARTICLES