Saturday, March 15, 2025
Homeसमाजजयपुर आत्महत्या प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग, उपखण्ड अधिकारी को...

जयपुर आत्महत्या प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 17 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंप कर जयपुर में हुए आत्महत्या प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने एवं दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। महामंत्री सत्यनारायण मालिंडिया ने बताया कि शास्त्रीनगर जयपुर में रहने वाले मदन मोहन सोनी की आत्महत्या के मामले की निष्पक्ष जांच की जाए तथा आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर अजमेर जिला देहात अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कांदला, शहर अध्यक्ष गोपाल चंद सारड़ीवाल, देहात अध्यक्ष ओमप्रकाश डसानिया समेत समाज के कई जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES