केकड़ी, 18 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान पटवार संघ उपशाखा केकड़ी ने शुक्रवार को उपख्ण्ड अधिकारी विकास पंचोली को सात सूत्री मांग पत्र सौंप कर विभिन्न मांगों से अवगत कराया। अध्यक्ष जीवराज बैरवा ने बताया कि 21 नवम्बर तक मांगों पर सार्थक कार्रवाई नहीं होने पर 22 नवम्बर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर पटवारी जीवराज बैरवा, संजय जैन, उदयराम मीणा, सौरभ सैनी, धनराज गुर्जर, कन्हैयालाल रेगर, सोना मीणा आदि उपस्थित रहे।
सात सूत्री ज्ञापन सौंपा, मांगे नहीं मानने पर 22 नवम्बर को देंगे धरना
