केकड़ी, 13 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अज्ञात साइबर ठगों ने सब्जी विक्रेता के बैंक खाते को हैक कर 90 हजार रुपए पार कर लिए। पीड़ित ने इस संबंध में केकड़ी शहर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर रोड निवासी सुरेश कीर जूनियां गेट चुंगी चौकी के पास सब्जी का ठेला लगाता है। पुलिस को दी रिपोर्ट में सुरेश ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते को हैक कर खाते को पूरी तरह खाली कर दिया है। रिपोर्ट के साथ दिए गए बैंक स्टेटमेंट के अनुसार साइबर ठग ने पांच ट्रांजेक्शन के जरिए क्रमश: 19 हजार 999 रुपए, 20 हजार रुपए, 25 हजार रुपए, 23 हजार रुपए एवं 745 रुपए पार कर लिए। सुरेश ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने वाले बदमाशों ने तीन नम्बरों से फोन कर काफी परेशान किया व खाते की जानकारी हासिल कर रुपए पार कर लिए। इस दौरान बदमाशों ने उसके खाते को पूरी तरह खाली कर दिया।
लेनदेन के समय सावधानी जरुरी ऑनलाइन लोगों का पैसा चुराने वाले लोगों ने अब अपना पैटर्न बदल लिया है। हाईटेक ठग इसके लिए नित नए तरीके अपना रहे हैं। पिछले कुछ समय से इस तरह की शिकायतों में इजाफा हुआ है। पेमेंट के लिए डिजिटल गेटवे का इस्तेमाल बेहद सावधानी से किया जाना चाहिए। यूजर की थोड़ी सी चूक भारी पड़ सकती है। अनजान लोगों से बातचीत करते समय यूपीआई पिन, एटीएम पिन, पासवर्ड, ओटीपी इत्यादि बनाने से बचना चाहिए। चूक होने पर रुपए मिलने के बजाय खाते से रुपए गायब हो जाते हैं।
सब्जी विक्रेता के खाते में लगाई बदमाशों ने सेंध, उड़ाए 90 हजार रुपए
