केकड़ी, 19 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी माहेश्वरी क्षेत्रीय सभा के चुनाव रविवार को महेश वाटिका में सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए। जिसमे सत्यनारायण सोमानी को अध्यक्ष, गोपाल बियानी को मंत्री, बाबूलाल बजाज को उपाध्यक्ष, नोरतमल दुदानी को संगठन मंत्री, भगवान माहेश्वरी को कोषाध्यक्ष, टीकमचंद आगीवाल को संयुक्त मंत्री एवं गुलाब चंद सोमानी, राधेश्याम बागला, नाथू लाल न्याती, सुरेश चंद राठी, राकेश डागा, सत्य नारायण बसेर, आनंदी राम सोमानी, मुकेश मूंदड़ा, ओमप्रकाश न्याती, रामकिशन मूंदड़ा, सत्यनारायण काबरा भीमड़ावास, रामकिशन मूंदड़ा, राजेंद्र न्याती खवास, राकेश तोषनीवाल व रामकिशन मूंदड़ा कादेड़ा को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया।
जिला कार्यकारिणी में हुआ मनोनयन इस दौरान ओमप्रकाश मालू, शिव प्रसाद तोषनीवाल, शिवरतन मूंदड़ा, रामवतार डोडिया, सत्यनारायण न्याती, राकेश चौधरी, अनिल राठी, रमेश मांगधना, राजेंद्र न्याती, अशोक काबरा, निरंजन तोषनीवाल, सीए विकास माहेश्वरी, महावीर प्रसाद राठी, लेंसी झंवर बघेरा व रोहित राठी को जिला कार्यकारणी के लिए मनोनीत किया गया। सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश चौधरी, सहायक चुनाव अधिकारी रामकिशन जेथलिया व कमलेश बसेर एवं जिला पर्यवेक्षक गोपाल मालू व राजेंद्र चौधरी सरवाड़ वालों के दिशा निर्देश में सम्पन्न हुई।
क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के चुनाव सम्पन्न, सोमानी अध्यक्ष एवं बियानी बने मंत्री
