केकड़ी, 21 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड पर भाग्योदय नगर स्थित सत्येश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। दोपहर में महिलाओं ने भजनों की रमझट लगाई। हरजीराम तीतरिया ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस मौके पर छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
