केकड़ी, 23 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मेजर ध्यान चन्द हॉकी क्लब के तत्वावधान में आगामी 27 दिसम्बर से अखिल राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। क्लब के सदस्यों ने प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू कर दी है। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह मंगलवार को पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. रघु शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत करेंगे। राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट व पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू विशिष्ट अतिथि एवं निर्मल चौधरी, धर्मेन्द्र धातरवाल, संजीव शाह व अविनाश दुबे अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
ये टीमें लेगी भाग मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली व राजस्थान समेत भारत वर्ष की कुल 32 टीमें भाग लेगी। इसमे कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर, जयपुर, शाहजहांपुर, अलवर, करनाल, बिलासपुर, मुम्बई, फरीदाबाद, जबलपुर, ग्वालियर, झांसी, बनारस, सोनभद्र, इलाहबाद एवं मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब केकड़ी की टीमें प्रमुख है।
