केकडी, 26 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कथावाचक चहक राधिका ने कहा कि भक्त और भगवान का रिश्ता अटूट होता है। निश्चल मन से की गई भक्ति कभी व्यर्थ नहीं जाती है। वे सोमवार को समीपवर्ती खवास में दिवंगत रामस्वरूप न्याती की प्रथम पुण्यतिथि पर न्याती परिवार की ओर से आयोजित नानी बाई रो मायरो कथा में प्रवचन कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को परमपिता परमेश्वर की भक्ति निस्वार्थ मन से एवं बिना किसी लालच के करनी चाहिए। मनुष्य सदा दुख के समय भगवान को याद करता है, जबकि सुख के पलों में परमात्मा को याद करें तो दुख ही नहीं आता है। इस दौरान चहक राधिका ने श्रीकृष्ण प्रेम में डूबी नानी बाई की कथा का संगीतमयी वांचन किया तथा कथा से जुड़े विभिन्न प्रसंग सुनाए। कथा के दौरान भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर नृत्य किया।
मानस की शोभायात्रा निकाली कथा शुभारम्भ से पहले शेषजी महाराज के मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे आयोजक न्याती परिवार के सदस्यों ने बालकृष्ण लड्डूगोपाल व श्री कृष्ण चरित्र मानस ग्रन्थ को सिर पर धारण कर रखा था। शोभायात्रा के कथा स्थल पहुंचने पर पंडित राधेश्याम शास्त्री ने मानस की पूजा अर्चना की एवं कथावाचक चहक राधिका को आसन ग्रहण कराया। इस दौरान छीतरमल न्याती, समाजसेवी एस.एन. न्याती, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याती, खवास सरपंच उर्मिला न्याती समेत अन्य ने कथावाचक चहक राधिका का अभिनन्दन किया।
ये रहे मौजूद इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत, कांग्रेस नेता राजेंद्र भट्ट, सुरेश खाती, शिव रतन गंदेरिया, माहेश्वरी मंडल केकड़ी के अध्यक्ष ओमप्रकाश माहेश्वरी, बढ़ते कदम संस्थान के अध्यक्ष अशोक पारीक, लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग, अग्रवाल समाज केकडी के संरक्षक कैलाश गर्ग, अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार जांगिड़, बिरदी चंद डोडिया, जगदीश फतेहपुरिया, आनंद सोनी, टीकमचन्द आगीवाल, रतनलाल काबरा एवं खवास ग्राम पंचायत के शेषपुरा, देवखेड़ा, गोपालपुरा व खवास के अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। आयोजक परिवार के एस.एन. न्याती ने बताया कि कथा का समापन मंगलवार को होगा।
