Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजकोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रोले में घुसी क्रुजर, चालक घायल

कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रोले में घुसी क्रुजर, चालक घायल

केकडी, 27 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां मंगलवार सुबह सावर मार्ग पर कोहड़ा व पारा के बीच कोहरे के कारण क्रुजर वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रोले में जा घुसा। हादसे में चालक समेत 4—5 सवारियों को चोटें आई है। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का उपचार करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर जिलान्तर्गत मदनगंज निवासी चालक शरीफ मोहम्मद (57) क्रुजर वाहन लेकर बारां जा रहा था। कोहड़ा व पारा के बीच कोहरे के कारण चालक को सड़क किनारे खड़ा ट्रोला नजर नहीं आया।

सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर ट्रोले के नजदीक आने के बाद चालक ने वाहन को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लेकिन क्रुजर वाहन खड़े ट्रोले से जा भिड़ा। हादसे में चालक शरीफ मोहम्मद गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं 4—5 अन्य सवारियों के मामूली चोटें आई। चालक को राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। सूचना पर सदर थाना पुलिस के हैड कान्स्टेबल सम्पतराज मीणा मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एक तरफ करवा कर यातायात सुचारु करवाया।

RELATED ARTICLES