केकडी, 28 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कथावाचक चहक राधिका ने कहा कि भगवान को सच्चे मन से याद किया जाए तो भगवान भी भक्त की रक्षा करने के लिए स्वयं आते हैं। वे मंगलवार को समीपवर्ती खवास में दिवंगत रामस्वरूप न्याती की प्रथम पुण्यतिथि पर न्याती परिवार की ओर से आयोजित नानी बाई रो मायरो कथा में प्रवचन कर रही थी। उन्होंने कहा कि नरसी जी जन्म से गूंगे बहरे थे। अपनी दादी के पास रहते थे। कृष्ण भक्त के रूप में जीवन में उन्होंने भक्ति कार्य अपना लिया। टूटी गाड़ी में नरसी जी मायरा भरने के अंजार के लिए रवाना हो गए। जब रास्ते में गाड़ी टूट गई तब भगवान ने खाती का रूप धारण कर गाड़ी को ठीक किया और अनजान जगह पर नरसी जी की मदद की। उन्होंने अपने परम भक्त नरसी मेहता के साथ नानी बाई की शादी में पहुंचकर 56 करोड़ का मायरा भरा। कथा महोत्सव के दौरान भजनों की प्रस्तुति पर महिलाओं ने भावविभोर होकर नृत्य किया।
परिवारजन ने भरा मायरा इस दौरान माहेश्वरी मंडल केकड़ी के पूर्व अध्यक्ष छीतरमल न्याती, पूर्व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व निर्मला कोठारी महाविद्यालय के निदेशक एस.एन. न्याती, सरपंच संघ केकड़ी के पूर्व अध्यक्ष धर्मीचंद न्याती एवं खवास सरपंच उर्मिला न्याती समेत अन्य परिवारजन एवं श्रद्धालुओं ने मायरे की रस्म अदा की। इस मौके पर पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत, कांग्रेस नेता राजेंद्र भट्ट, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, केकड़ी तहसीलदार रामकल्याण मीणा, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, सरवाड़ तहसीलदार राहुल पारीक, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अरुण जांगिड़, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, प्रधान होनहार सिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
चहक राधिका का किया स्वागत कथा महोत्सव की शुरुआत में माहेश्वरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष विजय शंकर मूंदड़ा, अजमेर जिला माहेश्वरी समाज के संगठन मंत्री कुशल गोपाल मालानी, मार्बल व्यवसायी अभिषेक कोठारी, राजेन्द्र अग्रवाल, बिरदीचंद डोडिया, शिवरतन मूंदड़ा, शिवरतन गंदेरिया, निर्मल अग्रवाल, ठाकुर भरत सेन सिंह, नरहरि सिंह, नरोत्तम सिंह, नरेंद्र पीपाड़ा, राधेश्याम गट्टानी, रामरतन न्याति, रामावतार डोडिया, ओमप्रकाश मालू, बिरदीचंद नुवाल, सत्यनारायण डोडिया सरवाड़ सहित अन्य ने कथावाचक चहक राधिका का स्वागत किया।
