Tuesday, January 20, 2026
Homeसमाजस्थानकवासी श्रावक संघ के चुनावों में अशोक लोढ़ा बने अध्यक्ष, अन्य पदों...

स्थानकवासी श्रावक संघ के चुनावों में अशोक लोढ़ा बने अध्यक्ष, अन्य पदों पर भी हुआ निर्विरोध निर्वाचन

केकडी, 30 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री केकड़ी वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ की बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से हुए चुनावों में अशोक लोढ़ा को अध्यक्ष, रिखब सोनी को महामंत्री व प्रदीप लोढ़ा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक लोढ़ा ने कहा कि समाज हित में कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता है। वे सभी को साथ लेकर चलने एवं एकजुटता से कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। निर्वाचन की घोषणा के बाद समाज के लोगों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

ये रहे मौजूद बैठक में शांतिलाल विनायका, अरविन्द नाहटा, ज्ञानचन्द बोरदिया, विमल लोढ़ा, सुशील कर्णावट, प्रकाशचन्द नाहटा, मनोज लोढ़ा, शीतल लोढ़ा, दिनेश लोढ़ा, नरेन्द्र मेड़तवाल, शैलेन्द्र मेड़तवाल, पुखराज लोढ़ा, निर्मल लोढ़ा, भागचन्द बोरदिया, रिखबचन्द सांखला, नरेन्द्र कोठारी, गौतमचन्द ताथेड़, गौतमचन्द चौधरी, सुशील मेड़तवाल, मुकेश लोढ़ा, सुरेश लोढ़ा समेत समाज के कई जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES