Thursday, May 1, 2025
Homeसमाजहीरा बा का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी, राठौर तेलियान साहू समाज...

हीरा बा का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी, राठौर तेलियान साहू समाज ने दी श्रद्धांजलि

केकडी, 1 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राठौर तेलियान साहू समाज द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माताजी हीरा बा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। तेलियान मंदिर के पास इन्दिरा गांधी उद्यान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हीरा बा ने विषम परिस्थितियों में अपने परिवार का पालन पोषण करते हुए देश को नरेन्द्र मोदी जैसा पुत्र दिया जो प्रधानमंत्री बनकर देश का ही नहीं अपितु पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं। ऐसी मां को सम्पूर्ण तेली साहू समाज व पूरा देश सादर श्रद्धांजलि देता है। हीरा बा ने प्रधानमंत्री की मां होने के बावजूद सादगी एवं सौम्यता से अपना जीवन व्यतीत किया।

ये रहे मौजूद श्रद्धांजलि सभा में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल, पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली, रामबाबू सागरिया, कमल सांखला, रामनारायण दाधीच, श्यामसुन्दर शास्त्री, ओमप्रकाश तेली, छीतर जेतवाल, पार्षद सुरेश साहू, लोकेश साहू, पार्षद प्रतिनिधि प्रीतम जैन, मुकेश साहू, विष्णु बलरेवा, चांदमल साहू, मोहन आसरवा, घीसा पण्डियार, रमेश आसरवा, बाबूलाल पण्डियार, दिनेश साहू, सीताराम साहू, अमित जेतवाल समेत अनेक जने मौजूद रहे। सभा का संचालन पार्षद लोकेश साहू ने किया।

RELATED ARTICLES