Thursday, March 13, 2025
Homeअन्यवैदर रिपोर्ट: कोहरे में लिपटा शहर, सर्दी ने छुड़ाई धूजणी

वैदर रिपोर्ट: कोहरे में लिपटा शहर, सर्दी ने छुड़ाई धूजणी

केकडी, 3 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखण्ड क्षेत्र में मंगलवार को कोहरा छाया रहा। सडक पर दृश्यता पचास मीटर से भी कम थी। ऐसी स्थिति में वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे। राजमार्गों पर सुबह-सुबह वाहन चालकों को हैडलाइट जला कर वाहन चलाना पड़ा। सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से लोगों को हवा में बर्फ घुली होने का अहसास हुआ। तापमान में कमी के कारण पड़ रही हाड़ कंपाने वाली सर्दी हवा चलने से और भी ज्यादा मारक महसूस हुई। गर्म कपड़ों में लकदक होने के बावजूद सर्दी का जोर कम नहीं हुआ। सर्दी के कारण बाजारों में सन्नाटा छाया रहा।

RELATED ARTICLES