केकड़ी, 11 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर—भीलवाड़ा बाइपास पर बीती रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम बुधवार सुबह हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर थाना टोडारायसिंह जिला टोंक निवासी नाथू बागरिया (28) पुत्र रामलाल बागरिया मंगलवार शाम को बाइक पर बघेरा से केकड़ी की तरफ आ रहा था। जयपुर—भीलवाड़ा बाइपास पर फुले सर्किल के समीप पीछे से आ रहे बाइक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया।
उपचार के दौरान हुई मौत एम्बुलेंस 108 के जरिए नाथू बागरिया को राजकीय जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस के हैड कान्स्टेबल मदनलाल मीणा अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा शव
