केकड़ी, 16 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सोमवार को ट्रैक्टर ट्रॉली, बैलगाड़ी समेत अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। इस कार्य में जिला परिवहन विभाग अधिकारी प्रमोद लोढ़ा, परिवहन निरीक्षक रोशन सिंह रावत, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र की स्थानीय प्रभारी कोमल बहन समेत परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारियों एवं ब्रह्माकुमारी परिवार के सदस्यों ने सहयोग किया।
