केकड़ी, 17 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को 11 राज बटालियन एनसीसी अजमेर के कमान अधिकारी कर्नल एस. घोष व सूबेदार मेजर समंदर लाल चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स का औचक निरीक्षण किया। चीफ ऑफिसर रामधन कुम्हार ने बताया कि कर्नल घोष व सूबेदार मेजर का संस्था प्रधान दशरथ सिंह शक्तावत ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान आसिफ व विष्णु प्रजापत ने पायलट की भूमिका निभाई।
सीनियर डिवीजन खोलने की मांग सरस्वती हॉल में कैडेट को संबोधित करते हुए कमान अधिकारी ने सेना के महत्व व सेना में भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने सभी कैडेट्स को जोश और जुनून से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने एनसीसी रिकॉर्ड की जांच की। कार्यक्रम में थर्ड ऑफिसर हरिराम दरोगा ने सहयोग किया। संस्था प्रधान दशरथ सिंह शक्तावत ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते कर विद्यालय में सीनियर डिवीजन खोलने की मांग की। जिस पर कमान अधिकारी ने उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित करने के लिए कहा।
एनसीसी कैडेट्स को बताया सेना का महत्व, जोश और जुनून से कार्य करने के लिए किया प्रेरित
