केकड़ी, 19 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित कल्याण यात्रा 20 जनवरी को राजस्थान पहुंचेगी। केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक रंगवानी ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा के सानिध्य में आयोजित कल्याण यात्रा 20 जनवरी को जयपुर, 21 जनवरी को भीलवाड़ा एवं 21 जनवरी को उदयपुर पहुंचेगी। मीडिया सहायक रामचन्द टहलानी ने बताया कि जयपुर, भीलवाड़ा व उदयपुर में आयोजित संत समागम में केकड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालु भी भाग लेंगे।
