केकड़ी, 19 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती सलारी में पुलिस दल पर हमले के मामले में केकड़ी शहर थाना पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में अजमेर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया।
क्या है मामला सलारी ग्राम में जमीनी विवाद के मामले में उपखण्ड अधिकारी ने केकड़ी शहर थाना अधिकारी को रिसीवर नियुक्त कर रखा है। गत 4 नवम्बर 2022 को थानाधिकारी राजवीर सिंह पुलिस जाप्ता लेकर ज्योंहि मौके पर पहुंचे, वहां मौजूद 30—40 जनों ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया। पुलिस कुछ समझती उससे पहले ही बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी, सरिया आदि की सहायता से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में तीन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।
इन्हें किया गिरफ्तार उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए केकड़ी शहर थाना पुलिस ने सलारी निवासी प्रहलाद कुमावत, पोलूराम कुमावत, नन्दलाल कुमावत, कल्याण कुमावत, रामराज कुमावत, द्वारका कुमावत, सवाईराम कुमावत, रामा कुमावत, सीता कुमावत, नोशी कुमावत व मानी कुमावत को गिरफ्तार किया है।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
खाकी की हुई किरकिरी, जांच के लिए गए पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने बोला हमला, तीन पुलिसकर्मी चोटिल